Business

Technology

जब तुरंत करना हो कंप्यूटर शटडाउन, तो अपनाएं यह शॉर्टकट तरीका

कम्प्यूटर पर काम करते हुए अचानक अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए, तो आप क्या करेंगे? जाहिर-सी बात है कि कम्प्यूटर को सीधे स्विच ऑफ कर देंगे, मगर ऐसा करने से कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचता है। कम्प्यूटर को डायरेक्ट शटडाउन करने से उसमें रन कर रहे प्रोग्राम सही ढंग से बंद नहीं हो पाते, जिससे दोबारा उन्हें प्रयोग करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फिर क्या करें? जानते हैं एक ऐसे तरीके के बारे में, जिससे आप अपने कम्प्यूटर को बिना किसी नुकसान की आशंका के तुरंत शटडाउन कर सकते हैं।
 1.टास्क मैनेजर को ओपन करने के लिए CTRL+ALT+DEL शार्टकट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
 2. टास्क मैनेजर खुलने के बाद एप्लीकेशन ऑप्शन को चूज करके उसमें चल रहे सभी प्रोग्राम को बंद कर दें यानी ‘एंड टास्क’ के ऑप्शन को चुन लें।
 3. इसके बाद ALT+U कमांड देकर शटडाउन आइकन को ओपन कर लें।
 4.उसके बाद CTR L की को दबाकर शटडाउन या टर्न ऑफ का ऑप्शन चुनें।
 5.ऑप्शन चुनते ही आपका कंप्यूटर बंद हो जाएगा

source:bhaskar.com
जब तुरंत करना हो कंप्यूटर शटडाउन, तो अपनाएं यह शॉर्टकट तरीका जब तुरंत करना हो कंप्यूटर शटडाउन, तो अपनाएं यह शॉर्टकट तरीका Reviewed by naresh on Friday, November 09, 2012 Rating: 5

No comments:

blogger.com